Skip to main content

Khajuwala : युवक का पैर कटा, पैर को डिब्बे में रखकर हॉस्पिटल लाए

RNE Bikaner-Khajuwala.

बीकानेर के खाजूवाला में दर्दनाक सड़क हादसा होने की जानकारी सामने आई है। दुर्घटना में एक युवक का आधा पैर कटकर अलग हो गया। गंभीर हालत में उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया है। कटा हुआ पैर अलग से डिब्बे में रखकर लाया गया है।

मामला यह है :

दरअसल खाजूवाला में सोमवार देर रात खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर कुंडल गाँव के पास एक मोटरसाइकिल व पिकअप गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाइक चालक सुखदेव सिंह का पैर कटकर अलग हो गया। घायल सुखदेव सिंह को कुछ लोग निजी वाहन से खाजूवाला सीएचसी ले गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. अमरचंद बुनकर व डॉ. भीमसेन गोदारा ने पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रैफर कर दिया। चिकित्सकों ने घायल का पैर अलग से बॉक्स में डालकर साथ भिजवाया।

कहां गए भले आदमी :

राजस्थान सरकार ने हाल ही एक योजना घोषित की है जिसमें किसी गंभीर दुर्घटनाग्रस्त-घायल को अस्पताल पहुँचने वाले भले आदमी को 10 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसका मकसद यह है कि दुर्घटनाग्रस्त को समय पर हॉस्पिटल पहुंचा दिया जाए ताकि उसकी जान बच सके।

बताया जाता है एक्सीडेंट के बाद सुखदेव सिंह देर तक सड़क पर तड़पता रहा। काफी देर बाद कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। हैरानी इस बात पर भी है कि कुछ लोग वहां घायल का वीडियो बनाते रहे लेकिन हॉस्पिटल नहीं ले गए।