स्टीव जॉब्स का पहला पीसी एप्पल-1 टैक 2.6 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम
RNE, Network
एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स का पहला कम्प्यूटर ऊंचे दामों में बिका है। इसकी नीलामी हुई थी जिसमें इतनी ऊंची बोली लगी।
एप्पल संस्थापक स्टीव जॉब्स द्वारा सबसे पहले बनाये गए पीसी में से एक एप्पल – 1 टैक हाल ही में हुई नीलामी में करीब 2.6 करोड़ रुपये में बिका। इस कम्प्यूटर को जॉब्स और उनके साथी स्टीव वोज्नियाक ने एप्पल के पहले एप्लिकेशन इंजीनियर डाना रेडिंगटन को उपहार में दिया था। उसकी नीलामी हुई है।