SP मेडिकल कॉलेज की MDU को बेहतर माना, IIPH गांधीनगर से जोड़ा
RNE Bikaner.
बीकानेर के लिए एक अच्छी खबर है कि यहां के SP Medical College की मेडिकल रिसर्च यूनिट (MDU) को देश के ऐसे रिसर्च यूनिट में माना गया हैं जहां अनुसंधान का श्रेष्ठ काम हो रहा है। देशभर के अनुसंधान संस्थानों का परफ़ोर्मेंस के आधार पर हुए एक मूल्यांकन के बाद डिपार्टमेन्ट ऑफ हैल्थ रिसर्च (DHR) ने यह घोषणा की है।
दरअसल जनवरी 2024 में देशभर की मेडिकल रिसर्च यूनिट की परफ़ोर्मेंस का परीक्षण हुआ था। उसी परीक्षण में बीकानेर की यूनिट को देश को रिसर्च के लिहाज से वेस्ट जोन में टॉप माना गया। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने इस पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, टीमवर्क से यह उपलब्धि हासिल हुई है।
वेस्ट जोन में राजस्थान के साथ ही गुजरात, पंजाब, जम्मू आदि मेडिकल कॉलेज शामिल होते हैं। एसपी मेडिकल कॉलेज रिसर्च यूनिट के नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजय कोचर का कहना, जनवरी 2024 में हुए परीक्षण में बीकानेर यूनिट के काम को श्रेष्ठ माना गया है।
IIPH गांधीनगर से जोड़ा, ट्रेनिंग वर्कशॉप होगी :
टॉप परफॉर्मर घोषित होने के साथ ही रिसर्च के लिहाज से एक बड़ी ट्रेनिंग वर्कशॉप बीकानेर में करने की ज़िम्मेदारी मिली है। इसके लिए बीकानेर सेंटर को आईआईपीएच गांधीनगर के साथ जोड़ा गया है। IIPH के एक्सपर्ट डॉक्टर दीपक बी.सक्सेना इस ट्रेनिंग वर्कशॉप को लीड करेंगे।
बीकानेर में इन कॉलेजों के डॉक्टर को मिलेगी ट्रेनिंग :
बीकानेर में होने वाली ट्रेनिंग वर्कशॉप के लिए कुल 25 डॉक्टर का चयन होगा। इनमें से बीकानेर के साथ ही जोधपुर, उदयपुर और पाली के मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर्स का सलेक्शन होगा।