एक हजार से भी कम कीमत में होगें 40 प्रकार के ब्लड टेस्ट
RNE, Bikaner.
शहर के मुरलीधर व्यास नगर गेमना पीर रोड़ स्थित रूद्रा मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक- द कंपलीट हैल्थ केयर संस्थान द्वारा बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के मध्यम वर्गीय तथा निम्न मध्यम वर्गीय नागरिकों के लिए उच्च गुणवत्ता युक्त एक विशेष आरोग्यम पैकेज लॉन्च किया गया है।
इस पैकेज के तहत आम जन को मात्र 999 रूपये की लागत पर विभिन्न ब्लड टैस्ट् के 9 ग्रुप्स की जांच की जाएगी। जिसके अंतर्गत खून की करीब 40 प्रकार की जांचें सीबीसी, लीवर फंक्शन टेस्ट, रीनल फंक्शन टेस्ट, ब्लड लिपिड प्रोफाइल, ब्लड थाइरॉइड प्रोफाइल, ब्लड एचबीए1सी, सीरम यूरिक एसिड, सीरम कैल्सियम, सीरम इलेक्ट्रॉलाइट शामिल है।
संस्थान संचालक मीनाक्षी कल्ला ने बताया कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लाइफस्टाइल डिजीज जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हाइपरलिपिडिमिया, थाइराइड, एनीमिया, इंफेक्शन और अन्य समस्याओं से समय रहते बचने के लिए और स्वास्थ्य के प्रति लोगों की बढती जागरूकता को देखते हुए संस्थान द्वारा ब्लड की करीब 40 प्रकार की महत्वपूर्ण जांचों को मध्यमवर्गीय लोगों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए इस प्रकार का स्पेशल पैकेज तैयार किया गया है। इन जांचों के माध्यम से आम जीवन में होने वाली लाइफस्टाइल डिजीज का समय रहते निदान किया जा सकेगा।
ये सभी जांचे जिनका बाजार मूल्य वर्तमान में करीब 3200 रूपये निर्धारित है, रूद्रा मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक पर स्पेशल अरोग्यम पैकेज के तहत महज मात्र 999 रूपये की लागत पर की जाएगी।
इसके अतिरिक्त मानसून के समय होने वाली मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, उल्टी-दस्त, पीलिया, वायरल हिपेटाइटस, यूरिन इंफेक्शन और अन्य वायरल बीमारियों मे होने वाली विभिन्न ब्लड और यूरिन की जांचों मे भी विशेष छूट का प्रावधान किया गया है।
इस विशेष पैकेज की विस्तृत जानकारी और प्रीबुकिंग के लिए दूरभाष नंबर 7014720104 एवं 8619886110 तथा 9587932588 पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।उल्लेखनीय है की घर पर आकर सैम्पल ले जाने की सुविधा भी उपलब्ध है।