Skip to main content

Jaipur : चूरू का शख्स एयरपोर्ट पर टेढ़ा चल रहा था, पकड़ा तो खुला राज

  • सुजानगढ़ के आसिफ को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा
  • टेढ़ा चलने का राज जानकर अधिकारियों को हुई हैरानी
  • डॉक्टर की मदद ली तो रेक्टम (गुदा) से निकले 814 ग्राम सोने के तीन अंडेनुमा कैप्सूल
  • सोने की कीमत लगभग 60 लाख, पकड़े गये आसिफ को जेल भेजा

RNE Network, Jaipur

सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी तो लगभग सभी ने सुनी होगी। सभी यह जानते भी हैं कि यह महज एक कहानी है जो लालच नहीं करने की नसीहत देने के लिये बनाई गई है इसका सच्चाई से दूर-दूर का वास्ता नहीं है। इससे इतर अगर यह कहा जाए कि एक ऐसा आदमी सामने आया है जिसने सबके सामने सोने के अंडे दिये हैं। वह भी एक नहीं पूरे तीन। जाहिर है इस पर हैरानी होगी। वे अधिकारी भी हैरान हो गए जिनके सामने आदमी के शरीर से एक-एक कर तीन अंडे निकले गए, वे भी सोने के। अंडों की कीमत लगभग 60 लाख रूपए आंकी है। इन्हें कब्जे में लेने के साथ ही अंडे देने वाले आदमी को जेल भेजा गया है।

मामला यह है:

दरअसल यह पूरा मामला सोने की तस्करी से जुड़ा है। सोमवार 26 अगस्त को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम को एक यात्री पर शक हुआ। यह यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट से शारजाह से आया था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शक के आधार पर यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन उसने तस्करी करने से इनकार किया। बाद में डॉक्टरों से स्केनिंग कराई तो रेक्टम (प्राइवेट पार्ट) में सोना छिपे होने की जानकारी मिली।

59.54 लाख कीमत के सोने के तीन कैप्सूल मिले :

डॉक्टर की मदद से यात्री के रेक्टम (गुदा) से सोने के तीन केप्सूल निकाले गए। तीन केप्सूल सोने का वजन 814 ग्राम बताया गया है। इस हिसाब से जब्त सोने की बाजार कीमत करीब 59.54 लाख रुपए हैं।

कौन है यात्री, पकड़े जाने के बाद क्या हुआ :

सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया यात्री चूरू जिले के सुजानगढ का आसिफ खान है। कुछ सालों में चार-पांच बार विदेश यात्राएं कर चुका है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही विभाग के अधिकारी यह जानकारी जुटा रहे हैं कि आरोपी आसिफ सोने के इन केप्सूल को कहां सप्लाई करने वाला था।

पहले भी पकड़ा जा चुका ऐसा केस :

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक बार बैंकॉक से आए एक यात्री से भी कस्टम विभाग को 43.5 लाख रुपये का सोना मिला था। उस युवक ने भी सोने के कैप्सूल को अपने रेक्टम में छिपाकर रखा था। कुछ दिन पहले ही ओमान के मस्कट से आ रही एक उड़ान में सवार एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पकड़ा। तलाशी के दौरान पता चला कि यात्री ने जुराब के अंदर पेस्ट के रूप में सोना छुपा रहा था।