Skip to main content

विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, गोविंद डोटासरा ले रहे बैठकें

** हर सीट के लिए अलग चर्चा
** अभी गठबंधन पर स्थिति अस्पष्ट

RNE, Network

राज्य की 6 विधानसभा सीटों के लिए आने वाले समय मे होने वाले उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कल से अपने वार रूम में बैठकें शुरू कर दी है। हर सीट के लिए वहां के नेताओं को बुलाकर चर्चा की जा रही है और उनसे फीडबैक लिया जा रहा है, ताकि रणनीति बनाई जा सके। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ये बैठकें ले रहे हैं।

आज बुधवार को दौसा व झुंझनु सीटों पर चर्चा के लिए बैठक होगी। ये दोनों सीटें कांग्रेस के पास थी। यहां के विधायक मुरारीलाल मीणा व ब्रजेन्द्र ओला सांसद चुन लिए गए हैं, उसी कारण यहां उप चुनाव हो रहा है। सलूम्बर व चौरासी सीट पर चर्चा के लिए 3 या 4 सितंबर को उदयपुर में बैठक होगी।

कल हुई थी खींवसर व देवली उणियारा पर चर्चा

कल पीसीसी में डोटासरा ने खींवसर व देवली उणियारा सीटों पर नेताओं से चर्चा की थी। अभी तक गठबंधन पर स्थिति स्पष्ट नहीं है, इस वजह से कांग्रेस अपनी तरफ से सभी सीटों पर चर्चा व तैयारी कर रही है।