Skip to main content

स्वदेशी कम्पनी सीमेंस हेल्थनियर्स ने बनाई पहली RT- PCR टेस्ट किट

RNE, Network

दुनिया के सामने इस समय मंकीपॉक्स बड़े रोग के रूप में खड़ा है। भारत इस रोग को लेकर सतर्क हो गया है। मंकीपॉक्स की पहचान में देरी होती है और मरीज को विकट स्थिति में पहुंचना पड़ता है। मगर अब भारत मे इस रोग का 40 मिनट में पता चल जायेगा।

भारत में मंकीपॉक्स के टेस्ट के लिए पहली स्वदेशी आरटी – पीसीआर किट बनाई गई है। किट बनाने वाली सीमेंस हेल्थनियर्स कम्पनी का दावा है कि इसके जरिये सिर्फ 40 मिनट में पता लगाया जा सकेगा कि एमपॉक्स है या नहीं। यह किट जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी।