सत्ता में रहते हुए की गई गलतियों के लिए अकाल तख्त ने सुनाया फैसला
RNE, Network
अकाल तख्त ने शुक्रवार को पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को तनखैया ( धार्मिक कदाचार का दोषी ) घोषित कर दिया है। शिरोमणि अकाली दल के शासन काल की गलतियों को लेकर स्वर्ण मंदिर परिसर के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने यह फैसला सुनाया।
उन्होंने बादल की सरकार में मंत्री रहे सिखों को भी व्यक्तिगत रूप से अकाल तख्त के सामने पेश होने और 15 दिन में लिखित सफाई देने के निर्देश दिए। अकाल तख्त के निर्णय पर सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि वे शीघ्र माफी मांगने पहुंचेंगे।