Skip to main content

बड़ी कार्रवाई : राजस्थान के हार्डकोर अपराधी कमल डेलू को बीकानेर पुलिस ने RAJPASA में जेल भेजा

Bikaner : RAJPASA की तीसरी कार्रवाई, हरिओम रामावत, दानाराम सियाग के बाद कमल डेलू निरुद्ध

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई :

  • बीकानेर पुलिस ने RAJPASA Act में हार्डकोर अपराधी कमल डेलू को किया निरूद्ध
  • एक साल में RAJPASA Act के तहत तीसरी बार निरूद्धगी की कार्यवाही
  • पूर्व में रावताराम स्वामी गैंग से जुडे एच.एस. हरिओम रामावत व एच.एस. दानाराम सियाग को किया गया था RAJPASA Act में निरूद्ध
  • कमल डेलू बीकानेर पुलिस का हिस्ट्रीशीटर एवं बीकानेर जिले का हार्डकोर भी चिन्हित है
  • कमल डेलू पर जोधपुर, बीकानेर, सीकर, बाडमेर में गभीर प्रकरण जैसे लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व फिरौती जैसे कुल 15 प्रकरण दर्ज


RNE Bikaner.

बीकानेर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधी कमल डेलू को RAJPASA Act में निरुद्ध करवाने की बड़ी कार्रवाई की है। इस एक्ट में गिरफ्तार करने के बाद डेलू को जेल भेजा गया है। इसके साथ ही बीकानेर पुलिस की इस वर्ष अब तक तीन हार्डकोर अपराधियों को राजपासा में निरुद्ध करवाने में सफलता मिली है। इससे पहले रावताराम स्वामी गैंग से जुडे हिस्ट्रीशीटर हरिओम रामावत व हिस्ट्रीशीटर दानाराम सियाग को RAJPASA Act में निरूद्ध किया जा चुका है।

जानिए कौन है हिस्ट्री शीटर कमल डेलू :

कमल डेलू हिस्ट्री शीटर एवं हार्डकोर अपराधी है जिस पर राजस्थान के विभिन्न जिलों में 15 मामले हैं। इन सबके बावजूद वह सर्वाधिक चर्चा में उस वक्त आया जब राजू ठेहट मामले में एके-47 सप्लाई में वांटेड हुआ। इस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा एक लाख रूपये का ईनाम घोषित किया था। बीकानेर पुलिस ने उसे नासिक (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया था।

बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम के मुताबिक कमल डेलू पुत्र जगदीश जाति बिश्नोई उम्र 23 साल निवासी चुंगी चौकी भूतनाथ मंदिर के पास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर का निवासी है। यह रावताराम स्वामी गैंग का मुख्य सदस्य है जो पुलिस थाना नयाशहर का हिस्ट्रीशीटर व जिले का हार्डकोर अपराधी है। विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, फिरौती, व अवैध हथियार के गंभीर प्रकरण दर्ज है।

पुलिस ने यह किया :

इसके विरूद्ध पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 2006 के तहत जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर के समक्ष इस्तगासा पेश किया, जिनके द्वारा धारा (3) RAJPASA Act के तहत अपराधी कमल डेलू को निरूद्ध करने के आदेश जारी किए गये है, जिसकी पालना में गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में दाखिल करवाया गया है।

ये है कमल डेलू का आपराधिक रिकॉर्ड :