Skip to main content

मौसम : धीमी हवा व बादलों से सुबह मनभावन, राज्य में मानसून सक्रिय

  • कल की बारिश से तापमान गिरा, आज से राज्य में फिर बारिश

RNE, BIKANER. 

रविवार की सुबह बीकानेर में बहुत सुहावनी थी। भोर से ही मंद मंद हवा चल रही थी और आकाश में बादल छाये हुए थे। गर्मी व उमस इस कारण गायब हो गई थी। कल दिन में तीन बार हुई बूंदाबांदी के कारण शाम और रात ठंडी हो गई थी। उसका असर सुबह तक भी था। मौसम अच्छा होने व अवकाश का दिन होने के कारण लोग बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे और अच्छी चहल पहल थी।

आज से राज्य में मानसून

राज्य में चार दिनों के ब्रेक के बाद मानसून आज से फिर सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 3 दिन तक रहेगा। मौसम विभाग ने भी सितंबर महीने की शुरुआत के साथ राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 20 जिलों में तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना है।

नए तंत्र का हो रहा असर

आंध्रप्रदेश, दक्षिण ओडिसा से लगे बंगाल की खाड़ी में कल एक डिप्रेशन तंत्र बना हुआ है। इससे आगामी 24 घन्टे में उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। जिसके चलते राजस्थान में मानसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग का मानना है कि नए तंत्र के कारण प्रदेश में कहीं कहीं भारी बारिश की गतिविधियां एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। इसके कारण कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश और जयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग में कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बरसात के आसार हैं। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने की आशंका है।

बीकानेर में आज बादल रहेंगे

कल बीकानेर शहर में तीन बार बूंदाबांदी हुई तो खाजूवाला व बज्जू में अच्छी बारिश हुई। आज भी बीकानेर में बादल छाये रहेंगे। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 37.2 व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा।