Skip to main content

पार्टी ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया

  • पार्टी लाइन से अलग बयान कारण बने

RNE, NETWORK.

बिहार की जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। त्यागी ने अपने इस्तीफे की वजह निजी कारण बताया है। पार्टी ने भी तुरंत उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है।

राजीव रंजन झा (फ़ाइल फ़ोटो)

त्यागी जेडीयू के वर्षों से राष्ट्रीय प्रवक्ता है और अब तक बिहार के सीएम नीतीश कुमार के निजी व्यक्ति माने जाते रहे हैं। उनके इस्तीफे से जेडीयू का राजनीतिक संकट बढ़ेगा। त्यागी के पद छोड़ने से पार्टी के भीतर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है।

ये माने जा रहे कारण:

ताया जा रहा है कि त्यागी के पिछले दिनों के कुछ बयान पार्टी लाइन से अलग रहे हैं और उससे एनडीए में अलग अलग राय होने का संदेश गया है। एससी/ एसटी आरक्षण के मसले पर, सीधी भर्ती विज्ञपन पर उनके बयान पार्टी लाइन से अलग थे। माना जा रहा है कि ठीक इसी तरह विदेशी मसलों पर भी उनके बयान विपक्ष के पक्ष में थे। इन्हीं सबके चलते पार्टी उनसे नाराज थी और उनसे इस्तीफा लिया गया है।