Skip to main content

Bikaner : युवक का शव लेकर फैक्ट्री के आगे बैठे, एसपी तेजस्वनी मौके पर

RNE, BIKANER.

बीकानेर में एक युवक के हत्या होने के साथ ही आक्रोशित परिजन मौके पर ही शव लेकर बैठ गए हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं लेकिन परिजन इस बात पर अड़े हैं कि हत्यारों को गिरफ्तार करो।

दरअसल बीकानेर के खारा गांव की गोदारा प्लास्टर फैक्ट्री में युवक का शव मिला है। घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है और शव को फैक्ट्री से ही नहीं उठाने दे रहे हैं। आरोप है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है। हत्या के बाद शव जहां मिला, उसी फैक्ट्री के आगे परिजन धरना देकर बैठ गए हैं।

कौन युवक, हत्या क्यों!
मृतक की पहचान कालासर गांव निवासी नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हटाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण धरना लगाकर बैठ गए। आरोप है कि नरेंद्र सिंह की हत्या करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए और पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। ऐसे में आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद शव को हटाने दिया जाएगा। पुलिस ने एफएसएल टीम व डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया है।

क्या मोबाइल के लिए हुआ विवाद :
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक नरेंद्र सिंह का किसी के साथ मोबाइल को लेकर दो-तीन दिन से विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने नरेंद्र को मारा है। ऐसे में उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार :
बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम भी मौके पर पहुंच गई है। एसपी ने बताया कि मृतक और फैक्ट्री के अंदर रहने वालों के बीच झड़प हुई है। दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, ये अभी जांच का विषय है। एक मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। अन्य की धरपकड़ में पुलिस टीम लगी हुई है।