Skip to main content

कांग्रेस शासन में बने 17 नये जिलों पर फैसला आज

** कैबिनेट सब कमेटी की बैठक होगी
** पंवार कमेटी ने सौंप दी थी

RNE ,NETWORK

कांग्रेस राज में बने 17 जिलों पर आज फैसला हो सकता है। आज 2 सितंबर को इस मामले में बनी कैबिनेट सब कमेटी की बैठक होगी।
डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में बनी कमेटी में मंथन किया जायेगा। इस कमेटी में नये जिलों पर अंतिम निर्णय होगा। कमेटी की रिपोर्ट पर कैबिनेट सब कमेटी अपने सुझाव मुख्यमंत्री को देगी। पूर्व आईएएस ललित के पंवार की अध्यक्षता वाली कमेटी ने इन जिलों पर अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को सौंपी थी।
सूत्रों के अनुसार कुछ छोटे जिलों को अन्य जिलों के साथ मर्जर किया जा सकता है। सब कमेटी में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कन्हैयालाल चौधरी, हेमंत मीणा और सुरेश सिंह रावत कमेटी में शामिल है।


इस पर देवनानी का बयान

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी कल अलवर में इस विषय मे टिप्पणी की। देवनानी ने कहा कि पिछली सरकार ने जो 17 जिले बनाए, उसमें कई विसंगतियां है। कोई जिला छोटा है, वहां जिला परिषद नहीं है। पुलिस थाने भी तीन- चार है।