चिकित्सा मंत्री खींवसर ने कहा 04 महीने बाद राजस्थान के लोग अन्य राज्यों में भी करा सकेंगे इलाज
** 4 महीनें में हो जायेगी व्यवस्था
** स्वास्थ्य मंत्री का आश्वाशन
RNE, Network
प्रदेश की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभार्थी अब दूसरे राज्य में भी इलाज करवा सकेंगे। अगले 4 महीने में राजस्थान के लोग दूसरे राज्यों के किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे।
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कल ये बात जोधपुर में कही। उन्होंने कहा कि 1 महीने के बाद अन्य राज्यों के मरीज राज्य में किसी भी अस्पताल में इलाज कराने आ सकेंगे। मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि पेशेंट के पास इलाज को लेकर विकल्प हों।
उन्होंने बताया कि इंश्योरेंस कम्पनियों के साथ हमारी बात चल रही है। ऐसा होने पर आने वाले समय मे प्रदेश के लोग अपने पसंद के डॉक्टर या हॉस्पिटल में इलाज करवा पायेंगे।