आज कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में 17 जिलों के भविष्य का नहीं हुआ फैसला
** आज की बैठक में सीएम भी थे
** 15 दिन बाद फिर बैठक होगी
RNE, Network
कांग्रेस शासन में गठित हुए 17 जिलों व 3 संभागों पर अंतिम निर्णय अब 15 दिन बाद होगा। आज केबिनेट सब कमेटी की हुई बैठक में अंतिम निर्णय नहीं किया जा सका। आज की बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए।
आज दोपहर बाद केबिनेट सब कमेटी की बैठक होने से पहले सीएम ने उच्च अधिकारियों व इनकी रिव्यू के लिए बनी कमेटी के संयोजक ललित के पंवार से भी चर्चा की। बाद में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद मंत्री कैलाश मीणा ने बताया कि इस मामले में 15 दिन बाद मंत्रियों की कमेटी की फिर बैठक होगी। अभी इस विषय पर और मंथन किया जायेगा।
माना जा रहा है कि सीएम जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं करना चाहते। संभावित विरोध को पहले परखा जा रहा है। उसके बाद ही अंतिम निर्णय किया जायेगा। आने वाले समय में 6 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव भी होने हैं। फिलहाल पंवार कमेटी पर निर्णय 15 दिन टल गया है।