उपचुनाव से पहले नेताओं के बीच की दूरियों को समाप्त करने में लगी भाजपा
RNE, Network
भाजपा ने राजस्थान में अपना मिशन आरम्भ कर दिया है। नये बने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने प्रदेश के बड़े नेताओं से मिलना आरम्भ कर दिया है ताकि बीच की दूरियों को समाप्त किया जा सके। भाजपा नेताओं के बीच की दूरियों के कारण संगठन व सरकार का काम सुचारू नहीं हो पा रहा है।
प्रभारी मिले वसुंधरा से
प्रदेश भाजपा प्रभारी अग्रवाल ने इस कड़ी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से भी मुलाकात की है। इस मुलाकात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। अग्रवाल ने लिखा कि उन्होंने राजे के स्वास्थ्य की जानकारी ली और राज्य की राजनीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। अग्रवाल इससे पहले उन 6 विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं से भी मिले हैं जहां उप चुनाव होना है।
राठौड़ मिले राठौड़ से
प्रभारी अग्रवाल के राजेन्द्र राठौड़ पर दिए बयान के बाद गर्माई राजनीति के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजेन्द्र राठौड़ से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी से भी मुलाकात की।