Skip to main content

बेंगलुरु के 49 वर्षीय सिद्धार्थ भोरुका ने 42 किमी की दूरी तैरकर पार की

RNE Network

बेंगलुरु के 49 वर्षीय सिद्धार्थ भोरुका इंग्लिश चैनल ( इंग्लैंड व फ्रांस के बीच ) तैरकर पार करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय तैराक बन गए हैं।

भोरुका ने 29 अगस्त को यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले वर्ष 2018 में बेंगलुरु के ही श्रीकांत विश्वनाथन ने 46 वर्ष की उम्र में अकेले इंग्लिश चैनल तैरकर लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था।

“2017 में, पूल में एक आकस्मिक तैराकी के दौरान, सतीश कुमार (स्विम लाइफ के संस्थापक) ने मुझे खुले पानी में तैराकी की कोशिश करने की चुनौती दी, मैंने बिना ज्यादा सोचे-समझे इस विचार को तुरंत स्वीकार कर लिया। तब मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं अकेले ही इंग्लिश चैनल पार कर पाऊंगा – ऐसा कुछ जो मैंने बचपन में अखबार में पढ़ा था” – सिद्धार्थ भोरुका

छह साल बाद एक कम्पनी के संस्थापक व प्रबंध निदेशक भोरुका को 42 किमी की दूरी तैरकर पार करने में 15 घन्टे और 6 मिनट लगे।