विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष ने पूगल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया, बाजार बंद
- आरोप : भगवान राम के बारे में अपशब्द बोले, उपाध्यक्ष को बोतल से पीटा
- राममंदिर प्रतिष्ठा के लिए घर-घर बांट रहे थे पीले चावल
आरएनई पूगल-बीकानेर।
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के लिए देशभर में बंट रहे पीले चावल के दौरान बीकानेर जिले में रामरथ और चावल बांट रहे कार्यकर्ताओं पर हमले का मामला सामने आया है। बड़ी बात यह है कि हमला करने का आरोप कांग्रेस सरकार में कद्दावर मंत्री रहे गोविंदराम मेघवाल के भाई पर है। पुलिस थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ है। विश्व हिन्दू परिषद ने पूगल का बाजार बंद करवाया है। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
सबसे पहले जाने पुलिस में दर्ज मामला :
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के पूगल थाने में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अर्जुन बजाज ने मुकदमा दर्ज करवाया है। बजाज ने पूगल के ही लक्ष्मण चौहान पर आरोप लगाया है कि विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी-कार्यकर्ता घर-घर पीले चावल बांट रहे थे। इस दौरान लक्ष्मणराम मेघवाल के घर पहंचे तो उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दिया। बोतल से वार किया। रामरथ पर भी हमला किया।
क्या कहते हैं विहिप के नेता :
विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष अजय मिढा का कहना है, हम कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर चावल बांट रहे थे। इसी दौरान लक्ष्मण मेघवाल के घर के आगे पहुंचे तो उन्होंने जोर-जोर से बोलना शुरू कर दिया। कहा, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी गली में आने की। बोतल से मुझ पर वार किया। रामरथ पर हमला किया और भगवान राम के बारे में भी अपशब्द बोले।
इन्होंने करवाया मुकदमा :
मुकदमा दर्ज करवाने वाले विहिप के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन बजाज ने कहा, जब कार्यकर्ताओं पर हमला किया। रामरथ पर हमला किया और रामजी के बारे में अपशब्द बोले तो मुकदमा दर्ज करवाना पड़ा।
बाजार बंद :
पूगल निवासी पत्रकार बबूल जोशी का कहना है, घटना से पूगल में काफी रोष दिख रहा है। बाजार बंद है। विहिप के कार्यकर्ता बाजार में एकत्रित हो रहे हैं। एक बार फिर पीले चावल बांटने का काम उसी गली से शुरू करने की योजना है जहां कल हमला हुआ था।