Skip to main content

मंगला आरती पूजा के बाद मेले का हुआ आगाज, लाखों श्रद्धालु करेंगे बाबा रामदेव जी के दर्शन

** देश भर से पहुंचेंगे भक्त
** बीकानेर से भी हजारों पैदल चले

RNE, Bikaner

लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर 640 वां अंतरप्रांतीय भादवा मेला आज से रामदेवरा में शुरू हो गया। तड़के अभिषेक व आरती से भादवे के इस मेले की शुरुआत हुई है। इस मेले में पूरे देश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हर साल हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

अलग अलग स्थानों से लोग पैदल चलकर धजा चढ़ाने के लिए पहले से ही रवाना हो जाते हैं। इन लोगों की सेवा के लिए पूरे रास्ते में सेवाएं लगी रहती है। ये हर तरह की सेवा पैदल जाने वाले भक्तों की करते हैं।

बीकानेर में भी मेले का जोर

बीकानेर से भी हजारों लोग रामदेवरा पैदल जाते हैं। इनके जत्थे चलते हैं और भक्त पूरे रास्ते में इनकी सेवा के लिए केंद्र खोले रखते हैं। जंगल मे भी मंगल कर देते हैं। इस बार भी हजारों पुरुष, महिला, बच्चे बीकानेर से रामदेवरा के लिए पैदल रवाना हुए हैं।

प्रसिद्ध है मेला

जैसलमेर के गांव रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि पर प्रतिवर्ष भादवा माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया से एकादशी तक मेले का आयोजन होता है। इस मेले में देश के कोने कोने से 30 से 40 लाख लोग इस अवधि में दर्शन के लिए पहुंचते हैं।