Skip to main content

एंटोड फार्मास्युटिकल्स की PresVu आई ड्रॉप से 15 मिनट में हट जाएगा चश्मा

RNE Network.

चश्मा लगाकर पढ़ने वालों के लिए एक खुश खबर है। अब पढ़ते वक्त चश्मे की जरूरत नहीं पड़ेगी। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने ‘रीडिंग ग्लास’ से छुटकारा दिलाने वाले आई ड्राप ‘प्रेसवू’ को मंजूरी दी है।

अक्टूबर के पहले सप्ताह में 350 रुपये में मेडिकल स्टोर्स पर ये उपलब्ध होगी। मुंबई के एंटोड फार्मास्युटिकल्स की बनाई यह दवा पुतलियों के आकार को कम करके पास की चीजों को देखने में मदद करती है।

कम्पनी का दावा है कि देश मे पहली बार ऐसी दवा बनाई गई है। आई ड्राप 40 से 55 वर्ष की आयु के दौरान हल्के से मध्यम प्रेसबायोपिया की समस्या से झुझ रहे लोगों के लिए विशेष फायदेमंद है।

ड्राप डालने के 15 मिनट बाद साफ दिखना शुरू हो जाता है। अगले 6 घन्टे तक इसका असर रहता है। अगर पहली बूंद के तीन से छह घन्टे के भीतर दूसरी बूंद डाली जाये तो असर लंबे समय तक रहेगा।

एन्टोड फार्मास्यूटिकल्स के सीईओ, निखिल के मसूरकर ने कहा, “प्रिसवु को वर्षों के अनुसंधान और विकास के माध्यम से बनाया गया है। डीसीजीआई द्वारा इसकी मंजूरी भारत में नेत्र देखभाल में बदलाव लाने के हमारे मिशन में एक बड़ा कदम है।”