अध्यापकों ने बच्चों संग काटा केक, जीवन में शिक्षक के महत्व को समझाया
RNE, Nokha.
लव फन लर्न स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल चैयरमैन नारायण बाहेती, अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती, स्कूल प्रधानाचार्या मीनू सिंह द्वारा डॉ राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाए कार्ड, चित्र आदि प्रदर्शित कर एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति अपना प्रेम, श्रद्धा व कृतज्ञता प्रकट की।
कक्षा 11वीं के छात्र दामोदर लाहोटी द्वारा मयंक सर, सांवर लाल सर और अविनाश सर की तस्वीर बना कर भेंट की गयी। इतना ही नहीं बच्चो के द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया और शिक्षको की मिमिक्रि की गई। छोटे छात्रों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में कविताएं सुनाई गई। इस अवसर पर स्कूल की अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती ने शिक्षक दिवस के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुवे कहा की शिक्षकों-विद्यार्थियों का रिश्ता एक पावन रिश्ता है।
एक ओर जहां विद्यार्थियों के लिए अपने शिक्षकों का सम्मान जरूरी है वहीं साथ ही शिक्षकों द्वारा भी विद्यार्थियों को अपने बच्चे की भांति स्नेह व प्यार और सच्चा मार्गदर्शन देना आवश्यक है। विद्यालय चैयरमैन नारायण बाहेती ने बताया कि एक व्यक्ति के जीवन में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षक का होता है। जीवन में शिक्षक के महत्व को समझने के लिए विभिन्न शब्द सीमाओं एवं अनेक अद्वितीय शब्दों से हम दिन-प्रतिदिन वाकिफ होते रहते हैं।
यह सर्वविदित है कि हमारे जीवन को संवारने में शिक्षक एक बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमारे ज्ञान, कौशल के स्तर, विश्वास आदि को बढ़ाते हैं तथा हमारे जीवन को सही आकार में ढालते हैं। शिक्षकों के सम्मान में स्कूल द्वारा शिक्षको को मोमेंटो दिए गए । कक्षा बारहवीं द्वारा सभी शिक्षको के रोल अदा कर आधे दिन तक स्कूल का संचालन किया गया तथा शिक्षको के बीच क्रिकेट मैच करवाया गया जिसमें बनवारी सर की टीम विजेता रही और कक्षा बारहवीं द्वारा केक लाया गया जिसे सभी शिक्षको द्वारा काटा गया। सभी शिक्षकों ने बच्चों के कार्यक्रम को खूब सराहा।