Skip to main content

राहत: बजरंग विहार कॉलोनी में जलभराव की समस्या की एक परेशानी हटाई

RNE, BIKANER. 

भारी विरोध और हंगामे के बीच बीकानेर नगर निगम की टीम ने दीवारबनाकर बंद किये एक नाले को खोल दिया। यह नाला बजरंग विहार इलाके में ओवरफ्लो पानी निकालने के लिए बनाया गया था जिसे बंद कर दिया गया था।

ऐसे में बार-बार पाल टूटने से बस्ती में पानी भर रहा था। मौके पर विरोध देखते हुए भारी पुलिस बल पहुंचा। मेयर सुशीला कंवर का कहना है, जनहित में जरूरत पड़ी को सरकारी संपत्ति से छेड़छाड़ और नुकसान का मामला भी दर्ज करवाया जा सकता है।

मामला यह है :

दरअसल बजरंग विहार कॉलोनी में बार-बार पाल टूटने से गंदा पानी भर जाता था। ऐसे में यहां के निवासियों ने पिछले दिनों हाईवे जाम कर दिया। मामला तूल पकड़ने पर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता एवं मेयर सुशीला कंवर के ससुर गुमानसिंह राजपुरोहित ने हालत देखने के बाद ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इसी कड़ी में गुरुवार को पाल से ओवरफ्लो पानी की निकासी के लिए डाले गए अवरुद्ध पाइप को नगर निगम ने खोला।

कार्यवाही के दौरान बजरंग विहार के वाशिंदे मौजूद रहा। हालांकि हालांकि कार्यवाही के दौरान एकबारगी खेत के मालिक और अन्य कुछ लोगो ने विरोध किया। निगम अधिकारियों से बदसलूकी का आरोप भी लगाया जा रहा है।