लूणकरणसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकडासर एवं बीकानेर में अक्षयपात्र फाउंडेशन द्वारा शिक्षकों का सम्मान
RNE Bikaner.
लूणकरणसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकडासर में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंचायत शिक्षक श्रीमती उर्मिला उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया।
श्रीमती उर्मिला उपाध्याय को उनके समर्पण भाव, विद्यार्थियों के साथ मधुर व्यवहार, आधुनिक शिक्षण प्रक्रिया को अपनाने और स्टाफ में उनकी उत्कृष्ट छवि के लिए चुना गया। उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र, एक सोल और साफा पहनाया गया और सम्मान के तौर पर एक पट्टी अर्पित की गई।
इस अवसर पर साथी शिक्षकों ने इसे एक सराहनीय कदम बताया और विद्यार्थियों में भी हर्षोल्लास फैल गया। श्री भीमराम जी उपाध्याय द्वारा यह सम्मान पत्र श्रीमती उर्मिला उपाध्याय को शिक्षक सम्मान के कार्यक्रम के दौरान भेंट किया गया।
श्रीमती उपाध्याय ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वह सभी की उम्मीद पर खरी उतरेगी और आगे अधिक शक्ति से छात्र हित में विद्यालय हित में कार्य करेगा।
शिक्षकों ने किया अक्षय पात्र के रसोई घर का अवलोकन :
बीकानेर में शिक्षक दिवस के अवसर पर अक्षयपात्र फाउंडेशन द्वारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने अक्षय पात्र के रसोई घर का अवलोकन किया और मिड डे मील बनने की व्यवस्था जानी।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) पदमा टिलवानी के नेतृत्व में शिक्षकों ने फाउंडेशन की किचन में भोजन सामग्री, भोजन पकाने, पैकिंग करने और साफ-सफाई से जुड़े सवालों के जवाब प्राप्त किए।
अक्षय पात्र फाउंडेशन के केंद्र व्यवस्थापक चंपाराम चौधरी ने बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 7 बजे तैयार भोजन 17 रूट से स्कूलों में भिजवाने का काम शुरू हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस समय 236 सरकारी विद्यालयों के उच्च प्राथमिक स्तर के बीस हजार विद्यार्थियों को रोजाना ताजा भोजन फाउंडेशन की ओर से पहुंचाया जाता है।
इस मौके पर फाउंडेशन द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया और उन्हें अक्षयपात्र की भोजन व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई।