Skip to main content

Jabalpur : प्लेटफॉर्म के नजदीक दो डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में हड़कंप

  • Indore to Jabalpur Overnight Express derailed
  • फिर रेल हादसा: सोमनाथ एक्सप्रेस पटरी से उतरी
  • Jabalpur : प्लेटफॉर्म के नजदीक दो डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में हड़कंप
  • अधिकारी मौके पर पहुंचे, कारणों की हो रही पड़ताल

 

RNE Network, Jabalpur.

शनिवार सुबह एक बार फिर रेल हादसे की खबर सामने आई है। ताजा घटना इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ‘ओवरनाइट एक्सप्रेस’ के दो डिब्बे जबलपुर स्टेशन के नजदीक ही पटरी से उतरने की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रेन जबलपुर पहुंच चुकी थी और प्लेटफॉर्म से कुछ ही दूरी पर थी कि अचानक तेज आवाज के साथ झटका लगा। अलसुबह लोग नींद से जागे ही थे और उतरने की तैयारी कर रहे थे।

इसी बीच ऐसे झटकों और आवाज से हड़कंप मच गया। चूंकि स्टेशन के समीप ही ट्रेन थी, ऐसे में जानकारी मिलते ही बड़ी तादाद में अधिकारी, सहायता करने वाले पहुंच गये। जो डिब्बे पटरी से उतरे थे उनमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जबलपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 06 से लगभग 150 मीटर पहले दो कोच डिरेल हो गये। इस वक्त ट्रेन बहुत धीरे चल रही थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

दूसरी ओर रेलवे के उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। ट्रेन डिरेल होने के कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे से रेल यातायात पर ज्यादा प्रभाव पड़ने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।