Skip to main content

Bikaner : पलाना गांव में शहीद की स्मृति में रक्तदान करने उमड़ी भीड़

RNE Bikaner.

शहीद हवलदार ओमप्रकाश सारण के पहले शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव पलाना में रक्तदान शिविर में कुल 274 यूनिट रक्त दान हुआ। इस मौके पर कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस कबड्डी प्रतियोगिता में 24 टीमें भाग ले रही है।

माहौल में तब भावुकता भर गई जब शहीद की वीरांगना तुलछी देवी ने दीप प्रजवलित कर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। शहीद के जयकारों से गांव गूंज गया। सैकड़ों युवा, ग्रामीण रक्तदान करने पहुंच गए। रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

केसरदेसर सरपंच रामदयाल कस्वां, बरसिंहसर सरपंच प्रतिनिधि रुघाराम गोदारा,सहीराम सियाग बरसिंहसर,बिसनाराम सियाग बासी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण कडवासरा, कालासर सरपंच राम लक्ष्मण गोदारा,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,नोखा प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड, नोखा विधायक प्रतिनिधि अतुल डूडी,

भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास गोदारा,महापौर प्रतिनिधि गुमान सिंह राजपुरोहित,डॉ राजेंद्र मुंड, राजस्थान जाट महासभा महिला प्रदेश अध्यक्ष नीरू चौधरी,अक्कासर पूर्व सरपंच प्रभुराम गोदारा,पीसीसी प्रदेश सचिव शिवलाल गोदारा , पं. स. सदस्य धर्म चंद सांगवा,डॉ कृष्णवीर सिहाग,जितेंद्र कसवां, पं.स.सदस्य हरचंद मेघवाल,मघाराम सियाग,नवल कड़वासरा आदि मौजूद रहे।

पीबीएम स्टॉफ डॉ कालूराम मेघवाल, डॉ राजकुमार, जन सेवा ब्लड वी सेंटर की अध्यक्ष सलोनी सोनी, गीतिका मोदी, सीनियर सेकेंडरी शाला स्टॉफ, महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम के स्टॉफ ने सेवाएँ दी।