Skip to main content

डॉ.अशोक भाटी लघु-सीमांत किसानों के भूमि अधिग्रहण मामलों में निशुल्क परामर्श देंगे

  • अचीवर लॉ चैंबर का उद्घाटन
  • लघु-सीमांत किसानों के भूमि अधिग्रहण मामलों में निशुल्क परामर्श

RNE Bikaner.

बीकानेर कोर्ट बिल्डिंग में अचीवर एडवोकेट्स के लॉ चैंबर का उदघाटन बार ऐशोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता बिहारी सिंह जी राठौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता शशिकांत शर्मा, युवा भाजपा. नेता डॉ. सुरेंद्रसिंह शेखावत, एडवोकेट शिव चन्द भोजक के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान से हुआ।

उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप शर्मा, बार अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़, विवेक शर्मा, गणेश चौधरी, रविकांत वर्मा, ओम प्रकाश हर्ष, बजरंग छिपा,अनवर अली शेयद, कर्ण सिंह तंवर, डॉ. रवीश किलानीया, तोलाराम भादू, एडवोकेट सुनीता हटीला, निमेष सुथार,आनंद बजाज, विजय पारीक, लेखराज नायक , सलावत खां, आशा भाटी ( नायक ) संदीप स्वामी, मनोज कड़वासरा, हरिराम शर्मा, भंवर लाल बिश्नोई,राजेश आचार्य, धीरज कड़वासरा, संजय रामावत, जितेंद्र सिंह शेखावत, विक्रम सिंह राठौड़, रवि भाटी, रुपेंद्र सिंह राठौड़, सहित बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओ का अभिनंदन किया गया।

अचीवर लॉ चैंबर के अधिवक्ता डॉ. अशोक भाटी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में बीकानेर जिले के लघु और सीमांत किसानों के भूमि अधिग्रहण प्रकरणों में निशुल्क परामर्श उपलब्ध रहेगा ।अचीवर्स लॉ चेंबर के एडवोकेट विक्रम सिंह बिदावत, राजेंद्र कुमार नायक, पुष्पा आर्य, मुरलीधर विश्नोई, लाल कृष्ण पन्नू, सुभाष ईनखीया, नेमगिरी गुसाई, राजवीर कूचेरिया ने अतिथियों का स्वागत किया।