Skip to main content

भंडार की गणना का पांचवां चरण पूरा, सिक्कों की गिनती अभी बाकी

RNE, NETWORK. 

चितौड़गढ़ के श्रीसांवलियाजी मंदिर में सांवरा सेठ के भक्तों ने दान में नया रिकॉर्ड बनाया है। भगवान के भंडार की गणना का शनिवार को पांचवां चरण पूरा हुआ। गणना के बाद 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपये प्राप्त हुए।

यह दानराशि का नया रिकॉर्ड है। अभी सिक्कों की गणना होनी बाकी है। इससे पूर्व जुलाई में 19.07 करोड़ का भंडार गिना गया था। इस बार भंडार से पांच चरण में 15 करोड़ 92 लाख 88 हजार 400 रुपये गिने गये।

साथ ही भेंट कक्ष व ऑनलाइन से 3 करोड़ 52 लाख 55 हजार रुपये प्राप्त हुए। वहीं 320 ग्राम 240 मिलीग्राम सोना व 95 किलो 689 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है। भंडार में अब सिक्कों की गणना की जायेगी।