Kolkata : सांसद जवाहर सरकार ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ी, राज्यसभा से इस्तीफा देंगे
- कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप केस में ममता सरकार के रवैये से नाराज जवाहर सरकार
RNE Network, Kolkata.
पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई है कि TMC सांसद जवाहर सरकार ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी। पार्टी छोडने का कारण कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप कांड बताया है। सरकार के इस फैसले ने सीएम ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजे पत्र में उन्होंने इस्तीफे की वजह कोलकाता कांड के बताया है। सरकार ने लिखा है कि वह दिल्ली पहुंचकर राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देंगे।
रेप कांड में ममता के रवैये से दुखी, राजनीति छोड़ेंगे :
पूर्व नौकरशाह से राज्यसभा सांसद बने जवाहर सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में कहा है कि मुझे लगा कि आप पुरानी ममता शैली में चल रहे आंदोलन में हस्तक्षेप करेंगी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं देखा।
उन्होंने बलात्कार और हत्या मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया और कहा है कि कृपया राज्य को बचाने के लिए कुछ करें। सरकार ने यह भी कहा है कि वह खुद को राजनीति से अलग कर रहे हैं।
राज्यसभा सांसद सरकार का कार्यकाल बाकी :
पूर्व नौकरशाह जवाहर सरकार को तृणमूल कांग्रेस ने अगस्त 2021 में राज्यसभा भेजा था। सरकार का कार्यकाल अप्रैल, 2026 तक था। इस लिहाज से अभी उनका कार्यकाल लगभा पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की कुल 16 सीटें हैं।
इनमें 13 सीटें तृणमूल, दो बीजेपी और 1-1 सीट कांग्रेस और सीपीआई एम के पास है। जवाहर सरकार के इस्तीफा देने और तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी के अंदर और घमासान बढ़ सकता है।