Earthquake : पाक के वाहोवा में 33 किमी नीचे जमीन हिली, भारत के कई हिस्सों में वाइब्रेशन
- पंजाब, दिल्ली जम्मू-कश्मीर तक हल्का असर
RNE Network.
बुधवार दोपहर को पाकिस्तान वाहोवा प्रांत में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के केंद्र सतह से लगभग 33 किमी नीचे होने की जानकारी सामने आई है लेकिन इसका असर भारत के कई हिस्सों में देखा गया है।
बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमान, अनूपगढ़ जिलों में भी कई जगह 04 से 05 सैकंड तक कंपन्न महसूस हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक इस भूकंप से राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में झटके महसूस हुए। राजस्थान में श्रीगंगानगर, बीकानेर के एरिया में इस भूकंप से सबसे ज्यादा झटके महसूस किए गए। वहीं जैसलमेर, हनुमानगढ़ और चूरू के कुछ ग्रामीण एरिया में भूकंप के बहुत हल्के झटके महसूस किए गए।
श्रीगंगानगर में लोग बाहर निकले :
हालांकि मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर में भूकंप की पुष्टि नहीं की है लेकिन स्थानीय लोगों का कहने है की हल्का कंपन्न महसूस हुआ। लोग फोन पर भी एक-दूसरे से कंपन्न महसूस करने की पुष्टि करते रहे। इस बीच कुछ लोग दुकान या घर से बाहर भी निकले।