Skip to main content

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गोद ली गई बस्तियों की सफाई कर रैली निकाली

RNE, BIKANER.

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय व चतुर्थ द्वारा गोद ली गई रामपुरा बस्ती व सर्वोदय बस्ती में जाकर पौधारोपण व श्रमदान करते हुए जनजागरुकता रैली निकाली गई।

सर्वोदय बस्ती के उद्यान में जाकर छात्राओं द्वारा पार्क की सफाई की गई तथा वहां पर कार्यक्रम अधिकारियों डॉ अंजू सांगवा डॉक्टर सुनीता बिश्नोई के साथ मिलकर विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए।

बस्ती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बेनजीर अली व अन्य चिकित्सा केंद्र सदस्यों से स्वास्थ्य संबंधी सामान्य जानकारी प्राप्त की,साथ ही स्टाफ को एक एक पौधा भेंट किया।

रामपुरा बस्ती की कच्ची गलियों में जाकर रैली का आयोजन किया गया। जिसके तहत सभी ने मिलकर स्वच्छ बीकानेर-स्वस्थ बीकानेर तथा साक्षरता के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। तत्पश्चात आसपास के घरों में जाकर बच्चों में एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित की व बस्तीवासियों से घरों के आसपास साफ सफाई रखने की अपील की।

रैली में विजयलक्ष्मी,गुड्डू,संजू,हस्ती, सृष्टि,संध्या,यशिका व अन्य स्वयंसेविकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को अल्पाहार वितरित किया गया।