Skip to main content

आपत्तियों के कारण बदले सुर, कहा – देने के बाद हटाना मुश्किल

RNE, NETWORK. 

पिछली कांग्रेस सरकार की तरफ से नये बनाए गए 17 जिलों से कुछ कम कर देना अब भाजपा सरकार के गले की फांस बन गया है। सरकार रिव्यू कर रही है, मगर उससे विरोध भी खड़ा हुआ है।

इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ वायरल हुआ है जिसमें वे नये जिलों पर फैसला सरकार पर छोड़ते हुए, बैकफुट पर आ गए हैं। जबकि कुछ दिन पहले उन्होंने भीलवाड़ा में बयान दिया था कि कांग्रेस ने कई जिले गलत बना दिये। सांचौर जैसे छोटे जिले को खत्म किया जा सकता है।

इस पर भाजपा के ही नेता ने आपत्ति जता दी। उस ऑडियो में राठौड़ कह रहे हैं कि पत्रकारों ने पूछा था, इसलिए मैंने कह दिया। एक बार जिले बनाकर हटाना मुश्किल काम होता है। इसलिए आप चिंता मत करो। वैसे भी मैं संगठन का आदमी हूं, यह निर्णय सरकार करेगी।