Skip to main content

Rajasthan : कल से पांच दिन की सरकारी छुट्टियाँ, तीन छुट्टी लेते ही 10 दिन का पैकेज

आरएनई, बीकानेर

किसी को जलदाय, निगम, न्यास, बिजली, शिक्षा, सीएडी, नहर सहित यदि किसी सरकारी महकमे में काम है तो वो आज शाम तक निपटा ले, अन्यथा उसे 4 दिन काम कराने का अवसर नहीं मिलेगा।


अगले 4 दिन यानी 13 से 16 सितंबर तक सरकारी कार्यालयों में अवकाश है। कल 13 सितंबर को लोक देवता बाबा रामदेव के मेले का अवकाश रहेगा। प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। 14 सितम्बर को महीनें का दूसरा शनिवार व 15 को रविवार है। 16 सितंबर को बारावफात के कारण अवकाश रहेगा। सरकारी महकमे अब 17 सितम्बर को खुलेंगे। इस दिन भी ऐच्छिक अवकाश है।

जानिये कैसे बन रहा 10 दिन का छुट्टी पैकेज : 

दरअसल 13 से 16 सितंबर तक जहां विभिन्न छुट्टियाँ वहीं 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का ऐच्छिक अवकाश है। इसके बाद तीन वर्किंग-डे फिर शनिवार-रविवार की छुट्टी है। ऐसे में तीन छुट्टियाँ लेकर सरकारी कर्मचारी पूरे 10 दिन का हॉलिडे पैकेज मना सकते हैं।

  • 13 सितंबर : रामदेव जयंती, तेजा दशमी, खेजड़ली शहीद दिवस
  • 14 सितंबर : शनिवार
  • 15 सितंबर : रविवार
  • 16 सितंबर : बारावफात (चाँद से)
  • 17 सितंबर : अनंत चतुर्दशी (ऐच्छिक अवकाश)
  • 18-20 सितंबर : वर्किंग-डे
  • 21-22 सितंबर : शनिवार-रविवार