Skip to main content

डॉक्टर बोले-मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट हो, ममता ने कहा, रिकॉर्डिंग जारी करने को थे तैयार

  • Kolkata Rape Murder Case : ममता बोली-इस्तीफा देने को तैयार

RNE Network, Kolkata.

कोलकाता रेप-मर्डर केस में बंगाल की ममता सरकार और प्रदर्शंकारी डॉक्टर्स के बीच गुरुवार को भी बातचीत नहीं हो पाई।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मीटिंग के लिए डॉक्टर्स का इंतजार करती रही। सामने कुर्सियां खाली पड़ी रही लेकिन वे नहीं आए। डॉक्टर्स ने मीटिंग के लिए कई शर्तें रख दी, जिन्हें सरकार ने नहीं माना।

इसमें एक शर्त यह भी थी कि डॉक्टर्स चाहते थे कि मीटिंग के लाइव टेलीकास्ट हो लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी। पूरे मामले से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस कदर आहत हुई कि बाद में पत्रकारों से बातचीत में कह दिया, मेँ इस्तीफा दे सकती हूँ लेकिन डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं करूंगी। ममता बोलीं- मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स के खिलाफ

एक्शन नहीं लूंगी, बड़े होने के नाते उन्हें माफ किया।

ममता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- मैं भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेप-मर्डर केस में न्याय चाहती हूं। जूनियर डॉक्टर्स के काम रोक देने के चलते 27 लोगों की जान गई है, 7 लाख मरीजों की हालत खराब है। इसके बावजूद मैं डॉक्टर्स के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लूंगी, बड़े होने के नाते मैंने उन्हें माफ किया।


इससे पहले धरना दे रहे जूनियर डॉक्टर्स को सरकार ने मुलाकात के लिए बुलाया था। डॉक्टर्स मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट कराने की शर्त पर अड़े रहे। पिछले 3 दिनों में सरकार की ओर से डॉक्टरों के साथ बातचीत की यह तीसरी पहल थी। डॉक्टर्स ने पिछले दो प्रस्तावों को खारिज कर दिया था। उनकी 5 मांगें हैं। उन्होंने इस पर बातचीत के लिए 4 शर्तें रखी हैं।

इसलिए लाइव स्ट्रीमिंग नहीं :

ममता ने कहा कि मामला कोर्ट में है, ऐसे में हम इस मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत नहीं दे सकते थे। इस बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की तैयारी की थी, अगर डॉक्टर्स चाहते तो हम सुप्रीम कोर्ट की इजाजत लेकर उनसे यह रिकॉर्डिंग शेयर कर देते।