Skip to main content

NATIONAL HINDI DAY : ‘वैश्विक भाषायी परिदृश्य और हिन्दी’ विषय पर होगी संगोष्ठी

  • सामाजिक सरोकारों को समर्पित सृजन सेवा पुरस्कार किये जायेंगे अर्पित

RNE, DUNGARGARH-BIKANER .

राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडॅूंगरगढ और जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन कल प्रातः 10 बजे संस्कृति भवन में किया जाएगा। संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि प्रख्यात साहित्यकार डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में होने वाले इस आयोजन के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री ताराचंद सारस्वत होंगे।

समारोह संयोजक साहित्यकार सत्यदीप ने आयोजन प्रारूप साझा करते हुए कहा कि रतननगर के वासी और हैदराबाद प्रवासी संस्कृतिकर्मी व समाजसेवी बसंत हीरावत विशिष्ट अतिथि और प्रख्यात शिक्षाविद समालोचक डॉ. बृजरतन जोशी विषय प्रवर्तक के रूप में समारोह को सान्निध्य प्रदान करेंगे।


संस्था के मंत्री रवि पुरोहित के अनुसार इस अवसर पर सामाजिक सरोकारों को समर्पित सृजन सेवा पुरस्कार भी अर्पित किये जायेंगे। अजमेर के श्री प्रफुल्ल प्रभाकर को श्रीमलाराम माली स्मृति साहित्यश्री सम्मान, जयपुर के प्रबोध कुमार गोविल को डॉ. नंदलाल महर्षि स्मृति हिन्दी साहित्य सृजन पुरस्कार, दिल्ली की साहित्यकार रिंकल शर्मा को श्री शिवप्रसाद सिखवाल स्मृति महिला लेखन पुरस्कार, सुमन बाजपेयी दिल्ली को श्री श्याम सुन्दर नागला स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार, लखनऊ के प्रख्यात जर्नलिस्ट श्री प्रभु झिंगरन को गोविंद वल्लभ पंत पुरस्कार से समादृत

सुरेश ओझा द्वारा प्रणीत श्री सुरेश कंचन ओझा पुरस्कार और बीकानेर के डॉ. नरेश गोयल को श्री रामकिशन उपाध्याय स्मृति समाज सेवा सम्मान दिये जायेंगे। पुरोहित ने बताया कि साहित्यश्री के तहत 21 हजार रु. नगद और अन्य सभी समादृत विद्वानों को 11 हजार रु. नगद राशि, सम्मान-पत्र व अंग-वस्त्र भेंट किये जायेंगे।