09 साल बाद जेल से पत्नी-बेटी के साथ घर जा रहा था, एक्सीडेंट में पिता-पुत्री की मौत
RNE Network, Kannauj.
हत्या के आरोप में 09 साल जेल की सजा काटकर एक शख्स जब बाहर आया तो सामने पत्नी और बेटी मौजूद थे। जिस बेटी को वह नौ साल की छोड़कर गया था वह 18 की हो चुकी थी। तीनों बहुत खुश थे। नए सिरे से जिंदगी जीने, जीवन को सजाने, संवारने के सपने और बातें थी। ऑटो में बैठकर घर की ओर रवाना हो गए।
अचानक, सबकुछ खत्म हो गया। तेज गति से चलती हुई कार आई। ऑटो को जबरदस्त टक्कर मारी। जेल से जमानत पर छूटे पिता और 18 साल की बेटी की मौत हो गई। खुशहाल गृहस्थी के सपने संजो रही पत्नी गंभीर हालात में अस्पताल के बिस्तर पर है।
मामला यह है :
कन्नौज के गुरसहायगंज गुगरापुर पडुआपुर निवासी विजय कुमार (50) और उनकी पुत्री सुभी (18) की बृहस्पतिवार को हादसे में मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि वर्ष 2012 में गांव के छोटेलाल की हत्या के आरोप में विजय कुमार को जेल भेजा गया था। इसके बाद न्यायालय से हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। सजा के बाद कन्नौज कारागार से उसे इटावा कारागार भेज दिया गया था, जहां नौ साल सजा काटी। इसके बाद जमानत मिली थी।
विजय की पत्नी ईश्वरवती और पुत्री सुभी सौंसरापुर के सोहेल का ऑटो किराये पर कर इटावा गए थे। वहां से विजय को साथ लेकर घर आ रहे थे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना तालग्राम के रनवां गांव के पास कार ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी थी, हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई थी। पत्नी व चालक अस्पताल में भती हैं। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया।
पुलिस के मुताबिक भाई की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया है। चालक को हिरासत में लिया गया है।