Skip to main content

मंगलाराम का जिक्र कर गोविंद डोटासरा टिकट पर यह बोले

  • मंगलाराम ने कहा, श्रीडूंगरगढ सीट खाली है ऐसी मीटिंगें बार-बार होगी
  • डोटासरा ने सभी दावेदारों से कहा, आप भी मीटिंग करो लेकिन एकजुट रहो

RNE, SRI DUNGARGARH-BIKANER.

श्रीडूंगरगढ़ के रीड़ी गांव में रविवार को हुए किसान सम्मेलन ने चर्चाओं को जन्म दे दिया है। अभी कोई चुनाव नहीं है इसके बावजूद कांग्रेस नेता और रीड़ी सरपंच के पति हेतराम जाखड़ की ओर से इतना बड़ा किसान सम्मेलन कर ताकत दिखाने की बात मंच से लगातार चलती रही हैं। खुद प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा, भाई हेतराम सुण मेरी बात। टिकट किनै मिलै कोई बैरो नीं है। किसान सम्मेलन के लिए हेतराम जाखड़ ने जब कहा तो मैंने पूछा, टिकट के लिये सम्मेलन कर रहे हो क्या?

जाखड़ ने कहा, पार्टी जिसे टिकट देगी सब उसके साथ रहेंगे। टिकट किसे मिलेगा पता नहीं है। मैं कहता हूं टिकट उसे मिलेगा जो श्रीडूंगरगढ़ के 36 कौम के लोगों की भावनाओं के मुताबिक काम करेगा लेकिन सबको साथ रहना पड़ेगा। हमारा कोई धणी धोरी नहीं है। हमें एकता सच्चाई, ईमानदारी के साथ काम करना पड़ेगा। चेता करो, खुड़का करो।


डोटासरा ने खुलासा किया कि पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा था कि श्रीडूंगरगढ़ खाली है। ऐसी कई मीटिंग करनी पड़ेगी। आपको बार-बार श्रीडूंगरगढ़ आना पड़ेगा। संभावित दावेदारों की ओर इशारा कर गोंविदराम बोले, बानाजी, भादू जी सभी मीटिंगें करिये। मीटिंग का मतलब है कि जिसको आप बुलाते हो उसके दुख-दर्द में शामिल रहते हो। बस, एक बात का ध्यान रखना है कि सबको एकजुट रहना है। एको, चेतो, खुड़कों करनो है। जनता के बीच रहोगे तो कोइ्र सांसद बन जाएगा, कोई विधायक बन जाएगा। कोई प्रधान बन जाएगा। कोई परिषद सदस्य, पंच, सरपंच आदि बन जाएगा। इसके बाद भी काम करने वाले लोग बचते हैं तो उन्हें डीसीसी से लेकर पीसीसी तक पार्टी मंे जिम्मेदारी दूंगा।


पूसाराम ने कहा, गोविंदराम कैसे हारे पार्टी को पता है:

किसान सम्मेलन में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल की लोकसभा चुनाव में हार का जिक्र चला। प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा से लेकर प्रभारी पूसाराम गोदारा तक ने गोविंदराम के जुझारूपन का जिक्र किया। पूसाराम गोदारा ने कहा, गोविंदराम कैसे हारे आपको विचार करना चाहिये। पार्टी ने मंथन कर लिया है। पता चल गया है कि गोविंदराम कैसे हारे।


ये बोले, गोविंदराम:

श्रीडूंगरगढ ने मुझे जिताया। आपने जिताया मुझे 05 लाख 11 हजार वोट मिले। आपने विश्वास किया। अपनी गलती से महज 28 हजार वोट लेने से रह गया। इसके बावजूद आपने मुझे जो वोट दिया है वह घर बैठने के लिये वरन संघर्ष के लिये दिया है। संकल्प लेता हूं कि आपकी हर जरूरत के वक्त संघर्ष में आगे मिलूंगा।

गोविंदराम ने अपने अंदाज में नेताओं की श्रेणियों पर तंज किया, एक नेता वो है जो नेताओं के चारों तरफ चक्कर काटकर नेता बनते हैं और मंच पर बैठ जाते हैं। एक नेता वे हैं जो जमीन से पैदा होता है। ये हेतराम जाखड़ ने बता दिया। किसानों अपनी ताकत पहचानो। दिल्ली के चारों तरफ किसान बैठे हैं। किसानों ने मोदी-अमित शाह को छठी का दूध याद दिला दिया। सात सौ किसानों ने बलिदान दिया। आप वही किसान हो। आजादी में ें भाजपा-आरएसएस के नेता शहीद नहीं हुए। आज भी किसान का बेटा ही गोली खाता है।