भागवत बोले, सोशल मीडिया के दुरुपयोग से भूल रहे संस्कार
** कुटुंब प्रबोधन है जरूरी
** अलवर में है संघ प्रमुख
RNE, NETWORK
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हम अपने धर्म को भूलकर स्वार्थ के अधीन हो गए, इसलिए छुआछूत चला। हमें इसे पूरी तरह मिटा देना है।
भागवत कल अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित अलवर नगर के स्वयंसेवको के एकत्रीकरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। भागवत ने कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग से नई पीढ़ी बहुत तेजी से संस्कार भूल रही है।
इसलिए सप्ताह में कम से कम एक बार घर में भजन पूजन करना , उसके बाद घर में बनाया हुआ भोजन साथ में करना चाहिए। अपने घर के अंदर भाषा, भूषा, भवन, भ्रमण और भोजन अपना होना चाहिए। इस तरह से कुटुंब प्रबोधन करना है।