Skip to main content

Bikaner : 10 को बहिन से कहा-आखिरी फोन, 11 को श्रीडूंगरगढ़ में गुमशदगी, 14 को देहरादून में आत्महत्या

RNE ShriDungargarh-Bikaner.

बीकानेर जिले के एक स्कूल में नियुक्त सरकारी शिक्षक ने बहिन को फोन किया, यह आखिरी फोन है। इसके बाद कांटेक्ट ही नहीं हो पाया। घबराई हुई बहिन ने बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। चार दिन बाद देहरादून से समाचार आया कि उसके भाई ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

मामला यह है :

दरअसल श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा स्कूल में नियुक्त शिक्षक विनोद जाट ने 10 सितंबर को सुबह लगभग साढ़े सात बजे अपनी बहिन सरोज को फोन किया। सरदारपुरा, चूरू में रहने वाली सरोज पत्नी रामफल जाट को कहा, यह आखिरी फोन है।

इसे बाद फोन बंद कर लिया। कोई संपर्क नहीं हो पाया तो बहिन ने तलाश करते हुए आखिरकार 11 सितंबर को श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। शनिवार रात को विनोद ने देहरादून रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी के बाद श्रीडूंगरगढ पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल देवाराम देहरादून पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया है। मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।