महेश जोशी राजस्थान किसान सभा के महासचिव बने, संघर्ष के प्रस्ताव पारित
- किसान सभा : किसानों के हक में संघर्ष का आह्वान
- महेश जोशी राजस्थान किसान सभा के महासचिव बने, संघर्ष के प्रस्ताव पारित
REN Bikaner.
राजस्थान किसान सभा के जिला सम्मेलन ने किसानों के हक की लडाई लडने एवं संघर्ष करने का आव्हान किया। किसान सभा के नव निर्वाचित महासचिव एडवोकेट महेश जोशी ने बताया कि हंसेरा में आयोजित सम्मेलन में सांगठनिक रिपोर्ट रखी जिस पर प्रतिनिधि साथियों ने बहस में हिस्सा लिया तथा सर्व सम्मति से रिपोर्ट को पास किया गया। जोशी ने बताया कि लूणकरणसर,कोलायत, छतरगढ़ तहसील के विभिन्न गांवों से आए प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इन मुद्दों पर होगा संघर्ष :
- एमएसपी, पूर्ण कर्ज माफी, फसल बीमा क्लेम की अदायगी, किसानों की बैंक ऋण के बदले जमीन कुर्कियो पर रोक।
- सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरा जावे, प्रत्येक ग्राम पंचायत पर स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए डाक्टर नियुक्त करने,स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने जलदाय विभाग द्वारा गांवों में बनी पानी टंकियों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो।
- बढ़ती मंहगाई पर रोक लगे, बिजली की दरों वृद्धि तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पोल से लटकते तार जो दुर्घटना का आमंत्रणा दे रहें हैं उनको दुरुस्त करें।
- वर्ष 2023 के अकाल राहत मुआवजा जारी करवाने,हसेरा गांव सहित जिले की उन तमाम ग्राम पंचायतों के सरपंच जो भ्रष्टाचार में लिप्त है एसीडी में मामला दर्ज पर शीघ्र चालान पेश किया जाए। नरेगा में भ्रष्टाचार को खत्म कर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
नया नेतृत्व :
महासचिव ने बताया कि सम्मेलन में आगामी नेतृत्व का चुनाव किया जिसमें कामरेड लक्ष्मी नारायण वर्मा जिला अध्यक्ष, कामरेड हुकमाराम मेघवाल, कामरेड सूरज नाथ सिद्ध, कामरेड तारूराम खोडाला को उपाध्यक्ष सर्व सम्मति से निर्वाचित किया गया। उन्होंने बताया कि महासचिव के पद पर कामरेड महेश जोशी एडवोकेट, संगठन सचिव के लिए कामरेड मल्ला सिंह, सचिव पद पर सहीराम स्वामी,बुटा सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद पर कामरेड गणपत राम शर्मा दुलमेरा स्टेशन निर्वाचित हुए हैं।
यह बोले अविनाश व्यास :
सम्मेलन के समापन अवसर पर दिये सम्बोधन में भाकपा के जिला सचिव कामरेड अविनाश व्यास ने कहा कि राजस्थान किसान सभा अपने संगठन को मजबूत करने के साथ साथ इसका विस्तार करेंगी। उन्होंने कहा किसान एवं किसानी के लिए बड़े खतरे पूंजीपतियों की ओर है। देश के संविधान एवं आजादी को बचाने के लिए संगठित होकर संघर्ष के मैदान में उतरे, जो लड़ेगा वही जितेगा ,इस लिए आने वाले समय में किसान को अपने हकों की लडाई लडने का आव्हान किया।
इनका सम्मान :
राजस्थान किसान सभा के सचिव सहीराम स्वामी ने बताया कि सम्मेलन में आए राजस्थान किसान सभा के महासचिव कामरेड कैलाश गहलोत का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। रामप्रताप सिद्ध ने बताया कि मजदूर नेता रामेश्वर शर्मा, अब्दुल रहमान कोहरी, भाकपा के जिला सचिव अविनाश व्यास, लायर्स एसोसिएशन के एडवोकेट आलोक पाराशर, बद्रीनारायण गर्ग, रोडवेज के नेता जाहिद हुसैन को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।