Skip to main content

माता – पिता करेंगे निवेश, पेंशन बच्चों को मिलेगी

RNE, NETWORK. 

नाबालिगों के लिए पेंशन स्कीम ‘ एनपीएस- वात्सल्य ‘ कल 18 सितंबर को लॉन्च होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली में कल इस योजना की शुरुआत करेगी।

यह स्कीम एनपीएस का ही संशोधित संस्करण है, जिसे विशेष रूप से नाबालिगों के लिए डिजाइन किया गया है। इस योजना के तहत माता – पिता या अभिभावक अपने बच्चों के लिए एनपीएस खाता खोल सकेंगे और बच्चे के 18 वर्ष के होने तक नियमित योगदान कर सकेंगे।

18 साल पूरे होने के बाद खाता अपने आप एनपीएस में तब्दील होगा और एनपीएस में मिलने वाली सभी सुविधाएं बच्चों को मिलेगी। यानी इसमें खुद बच्चे निवेश कर सकेंगे और रिटायरमेंट के लिए अच्छा खासा फंड जमा कर पायेंगे।

बालिग होने पर मिलेंगे दो विकल्प

बच्चों के 18 साल पूरे होने पर स्कीम को सामान्य एनपीएस खाते में तब्दील कर 75 साल की उम्र तक जारी रखा जा सकता है। वहीं दूसरा विकल्प इसे गैर एनपीएस में परिवर्तित कराने का है। इस स्थिति में एकमुश्त 20 प्रतिशत रकम निकाली जा सकती है, जो टैक्स फ्री है। वहीं 80 प्रतिशत राशि को किसी एन्युटी प्लान में निवेश करना होगा, जिससे पेंशन मिलेगी।

ये कर सकते हैं निवेश

इस योजना में एक बच्चे के लिए केवल एक खाता खोला जा सकता है। माता – पिता बच्चे के एनपीएस खाते में कम से कम 500 रुपये प्रति माह और अधिकतम 1.50 लाख प्रति वर्ष जमा कर सकते हैं।