Bikaner : धूमधाम से हुआ भगवान गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन
- गणपती बप्पा मोरया..अगले बरस जल्दी आ
- धूमधाम से हुआ भगवान गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन
RNE Bikanr.
पूरे देश के साथ ही बीकानेर में भी अनंत चतुर्दशी के मौके पर भगवान गणपती की प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से हुआ।
भाजपा नेता आचार्य ने घर के आगे किया विसर्जन :
भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के गवर्नमेंट प्रेस रोड़ स्थित निवास स्थान पर चल रहे गणेश उत्सव का समापन मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्री गणेश प्रतिमा के पूर्ण विधि विधान के साथ विसर्जन के साथ हुआ। शिक्षक नेता रवि आचार्य ने बताया कि अहमदाबाद से मंगवाई गई मिट्टी से निर्मित पूर्णतया इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा का विसर्जन घर के आगे ही चौक में बड़े टब में पानी भरकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी एवं परिवारजन उपस्थित रहे। विसर्जन के अवसर पर भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, रवि, जयंत, मनीष, गवरा, वीणा, अदिति, दृष्टि, सोमांशु, आदित्य, ऋषभ, वंदना पुरोहित, गजानंद शर्मा, लोकेश, दुर्गा, ललिता, शोभा, ज्वाला, राधा, जगदीश, रामदेव गौड़, लक्ष्मण शर्मा, भारत, निर्मला, प्रेरणा, हिमांगी, गौरव शर्मा,पूनम राजपुरोहित, प्रगति, दिविजा, तोषी शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
जोशीवाड़ा से देवीकुंड तक यात्रा :
जोशीवाड़ा स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे गणेश महोत्सव समारोह के अंतिम दिन आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की गई। । आरती के अवसर पर पूर्व पार्षद एवं हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम रतन जोशी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संतोष जोशी गौरीशंकर जी व्यास अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट रामकुमार जी जोशी शिक्षा विद सोहनलाल जोशी अशोक थानवी, रामेश्वर जोशी, रमेश आचाय, चाणक्य हर्ष,दिनेश आचार्य राजेश आचार्य हरिकिशन जोशी रविंद्र जोशी राजेंद्र जोशी गिरधर जोशी सहित अनेक युवा भी उपस्थित थे।
महा आरती के अवसर पर प्रेम रतन जोशी एवं संतोष जोशी के सानिध्य में भगवान गणपति के 1101 लड्डुओं का भोग मित्रों के साथ लगाया गया उसके बाद भगवान गणपति को गणपति बप्पा मोरया के साथ मोहल्ले के बड़े बुजुर्ग एवं बच्चों ने विसर्जन के लिए देवीकुंड सागर हेतु प्रस्थान किया। देवीकुंड सागर तालाब के बाहर भगवान गणपति की पुनः पूजा अर्चना की गई उसके बाद उनका विसर्जन किया गया।
न्यायाधीश बुलाकी व्यास ने की विशेष पूजा :
बीकानेर निवासी न्यायाधीश बुलाकी दास जी व्यास के जोधपुर निवास पर बिराजे भगवान गणेश की धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते भक्तों ने गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया। जैकारे लगाए-गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस जल्दी आ..।
काजू – बादम से बनी गणेश प्रतिमा का विसर्जन :
नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट की और से सुर्दशना नगर स्थित गणपति सदन मे 10 दिनो तक भगवान की पूजा अर्चना की गई। महिला प्रमुख चन्द्रकला ने बताया कि 11 किलो ग्राम काजू-बादम से बनी गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना की गर्ई। मंगल वार को गणेश भगवान की महा आरती के बाद देव कुण्ड सागर मे पूजारी शंकर सेवग , ऋतु ध्वज , पूजा शर्मा , पूनम शर्मा , तरुण भोजक , मनीष भोजक , सपना शर्मा सहित ट्रस्ट सदस्यो द्वारा विसर्जन किया।
रंगकर्मी उदय व्यास ने घर पर यूं किया विसर्जन :
महात्मा लाली बाई पार्क जिया भवन में बड़ी धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई। रंगकर्मी उदय व्यास ने अपने घर में ही गणेश भगवान का विसर्जन किया। व्यास ने कहा कि आप सभी से निवेदन है कि अगले वर्ष मिट्टी के गणेश जी लाएं और अपने घर में ही विसर्जन करें।