शिक्षकों ने कहा, ओपीएस से छेड़छाड़ की तो ईंट से ईंट बजा देंगे
- हैरानी : शिक्षकों का आंदोलन पूर्व घोषित लेकिन ज्ञापन लेने निदेशक मौजूद ही नहीं
RNE Bikaner.
राजस्थान के शिक्षकों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार को बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय पर धावा बोला। शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले बड़ी तादाद में एकत्रित हुए शिक्षकों का काफिला पुलिस का घेरा तोड़ता हुआ निदेशालय परिसर के भीतर निदेशक ऑफिस के पास तक पहुंच गया।
आखिरकार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ऑफिस से कुछ दूरी पर रोक लिया। हैरानी तब हुई जब आक्रोशित शिक्षकों ने अपनी मांगों का ज्ञापन निदेशक को देने की बात कही। उन्हें बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी और प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट दोनों ही यहां नहीं है। ऐसे में आखिरकार शिक्षकों ने अतिरिक्त निदेशक रमेश हर्ष और स्टॉफ ऑफिसर अरुण शर्मा से मिलकर निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।
ओपीएस से छेड़छाड़, तबादलों में राजनीति बर्दाश्त नहीं :
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की ओर से निदेशक को दिए गए ज्ञापन में ओल्ड पेंशन स्कीम से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करने की चेतावनी दी गई है। टीचर्स ने कहा है कि अगर कोई परिवर्तन करके नुकसान पहुंचाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
इसी तरह टीचर्स ट्रांसफर के लिए पॉलिसी नहीं बनने पर रोष जताया। कहा, बिना पॉलिसी के होने वाले तबादलों से शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। डिजायर व्यवस्था के चलते तबादलों में राजनीति हो रही है।
ये रहे शामिल, ये रखी मांगें :
शिक्षक संघ शेक्षावत के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सियाग, संघर्ष समिति संयोजक पोकरमल, महामंत्री उपेंद्र शर्मा, श्रवण पुरोहित आदि ने प्रदर्शन की अगुवाई की। संगठन ने संविदा भर्ती व्यवस्था को समाप्त करने, पैराटीचर और शिक्षक सहयोगी को प्रबोधक बनाने, कम्प्यूटर अनुदेशक को कम्प्यूटर टीचर बनाने, वेतन के लिए पीडी मद का बजट एक साथ देने ग्रेड थर्ड टीचर्स की वेतन विसंगति दूर करने, संस्कृत शिक्षा विभाग में पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई।