कार सवार सात लोगों ने ढाणी में घुस किया था जान लेवा हमला, दो साल बाद चार गिरफ्तार
- दो साल पुराने मामले में पुलिस को मिली गिरफ्तारी में सफलता
- पीड़ित को मारा हुआ समझ छोड़ गए थे
- Anupgarh जिले के गांव रामसिंहपुर की घटना
RNE ShriGanganagar-Bikaner.
बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ जिले में जानलेवा हमले के दो साल पुराने मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि जिस व्यक्ति पर हमला हुआ था उसके छोटे भाई की बहू ने ही अपने भाई के साथ मिलकर जान से मारने की सुपारी दी थी।
दो साल से लंबित था मामला :
गांव रामसिंहपुर के निकट स्थित एक ढाणी निवासी एक व्यक्ति पर सात लोगों ने तलवार व अन्य हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था। पीड़ित की पत्नी ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रैफर कर दिया। मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने चार लोगों गिरफ्तार किया है।
अनूपगढ़ एसपी रमेश मौर्य के अनुसार मामला हालांकि 2 सालों से अनट्रेस था लेकिन पुलिस ने तकनीक के माध्यम से जांच पड़ताल करते हुए सात अज्ञात लोगों में से चार को पड़कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
मरा हुआ समझकर छोड़ गए थे :
मौर्य के अनुसार पांच के पी एम ढाणी निवासी छिंद्र पाल कौर ने 7 नवंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि एक सलेटी रंग की कर सवार 7 लोग आए और कार से उतरकर परिवादिया के पति गुरदेव सिंह पर हमला कर दिया। आरोपितों ने तलवार गंडासी व लाठियां से जमकर मारपीट की और परिवारदिया के पति को लहूलुहान कर मरा हुआ समझ छोड़ कर चले गए। परिवादिया ने जैसे तैसे अपने पति को निकटतम अस्पताल पहुंचाया, जहां स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया।
ये हुए गिरफ्तार :
मामले में जांच करते हुए पुलिस ने बुधवार को आरोपित मोहम्मद अब्बास निवासी नई खुंजा हनुमानगढ़, 11 एच एच निवासी कुलजीत सिंह उर्फ राणा, 17 एम एल निवासी गगनदीप सिंह, सादुलशहर थाना क्षेत्र के गांव बनवाली निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में कुलजीत सिंह, गगनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह को बापर्दा रखा गया है। आरोपितों की शिनाख्त परेड करवाकर शेष आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की माने तो परिवादिया की देवरानी और उसके भाई ने सुपारी देकर उक्त घटना को अंजाम दिया है।