झुंझुनू की बेटी मोहना तेजस विमान की पहली महिला पायलट बनी
RNE, NETWORK.
महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। हर क्षेत्र के साथ अब सेना और वायु सेना में भी महिलाओं ने सफलता के झंडे गाड़ गर्व प्राप्त किया है। पहले तो सेना, वायु सेना में महिलाएं बहुत कम जाती थी मगर अब ये बात नहीं रही। इस बार ये गर्व दिलाया है मोहना ने।
स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह स्वदेशी लाइट कौम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस की पहली महिला पायलट बन गई है। वे तेजस उड़ाने वाली ‘ 18 फ्लाइंग बुलेट्स ‘ स्क्वाड्रन में शामिल हो गई है। करीब 8 साल पहले मोहना सिंह पहली महिला फाइटर पायलट बनी थी।
झुंझुनू की बेटी की कहानी :
स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह भारतीय वायु सेना की एक प्रमुख महिला फाइटर पायलट हैं। उनका जन्म 22 जनवरी 1992 को राजस्थान के झुंझुनू में हुआ था। उनके पिता, प्रताप सिंह, एक रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर हैं और उनकी मां, मंजू सिंह, एक टीचर हैं। मोहना सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से प्राप्त की और बाद में पंजाब के अमृतसर में ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री हासिल की। वह जून 2016 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुईं और अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ के साथ पहली महिला फाइटर पायलटों के समूह का हिस्सा बनीं। मोहना सिंह ने मिग-21 विमान उड़ाया और अब वह LCA तेजस फाइटर जेट के स्क्वाड्रन का संचालन कर रही हैं। उन्हें 2020 में नारी शक्ति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह का बीकानेर कनेक्शन
हाल ही में, मोहना ने तरंग शक्ति नामक बहुपक्षीय हवाई युद्ध अभ्यास में भाग लिया। वह पहले नंबर 3 फाइटर स्क्वाड्रन का हिस्सा थीं, जो बीकानेर के नाल में स्थित है, और उन्होंने मिग-21 बाइसन विमान उड़ाया था।