Skip to main content

कांग्रेस ने शशि थरूर, चन्नी व दिग्विजय को जिम्मेवारी दी

RNE, NETWORK.

कांग्रेस ने संगठन में नियुक्तियों का सिलसिला आरम्भ कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ दिन पहले ही सचिव व संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की थी। अब वरिष्ठ नेताओं को भी अलग अलग जिम्मेवारियां देनी आरम्भ कर दी है। इस कड़ी में सांसद शशि थरूर व मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को जिम्मेवारी दी गई है।

केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर विदेश मामलों की स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष होंगे। वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शिक्षा से जुड़ी संसदीय समिति का नेतृत्त्व संभालेंगे। वहीं सांसद व पंजाब के पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी कृषि संबंधी समिति की अध्यक्षता करेंगे। कांग्रेस सांसद सप्तगिरि उलका ग्रामीण विकास संबंधी समिति के अध्यक्ष होंगे।