Skip to main content

Bikaner : धरणीधर मैदान के दशहरा मेले में लाइट, यातायात, सुरक्षा के लिए कलेक्टर से अनुरोध

  • धरणीधर में यह होगा खास : विशेष आतिशबाज़ी, 108 संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ, रामायण पाठ

RNE Bikaner.

श्राद्धपक्ष के साथ ही बीकानेर में दशहरा की तैयारियां भी शुरू हो गई है। रावण दहन के लिए पुतले बनाने वाले कारीगर बीकानेर आ गए हैं और काम शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में जहां धरणीधर मैदान में पुतले बनाने का काम शुरू हो चुका है वहीं व्यवस्थाओं के लिए दशहरा कमेटी की मीटिंग भी हुई।

श्री धरणीधर दशहरा कमेटी की मीटिंग में आयोजक समिति ने कार्यक्रम की रूपरेखा और सुरक्षा उपायों की योजना बनाई गई है, ताकि दर्शकों को एक सुरक्षित और मनोरंजक अनुभव मिल सके। कमेटी के अध्यक्ष देवकिशन चांडक ने बताया कि इस बार रावण दहन कार्यक्रम में पहले से विशाल और भव्य पुतले होगें, जिसमें विशेष आतिशबाज़ी, 108 संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ एवं कार्यक्रम शामिल होंगे। स्थानीय कलाकारों द्वारा रामायण पाठ का आयोजन भी किया जाएगा, जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेगा।

कमेटी के सरंक्षक, संयोजक रामकिशन आचार्य एवं राजेश चूरा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहें है। कार्यक्रम के दिन प्रशासन, स्थानीय पुलिस और कमेटी कार्यकर्ता परिसर में तैनात रहेगें, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

समिति के दुर्गाशंकर ने कहा, ” सभी से अपील करते हैं कि वे इस उत्सव का हिस्सा बनें और अपने परिवार के साथ आकर इस पावन पर्व को मनाएं।”

कमेटी ने रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी के तहत जिला कलेक्टर से मुलाकात की। कमेटी के नरेश आचार्य, आनंद जोशी, अशोक आचार्य, मालचंद आदि ने आज जिला कलेक्टर से मिलकर कार्यक्रम में प्रकाश, सफाई, यातायात नियंत्रण व्यवस्था को दुरुस्त कराने का आग्रह किया। कमेटी ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन की तत्परता से कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा और क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

कमेटी के जगमोहन आचार्य ने बताया कि रावण दहन के दौरान भारी भीड़ होने की संभावना है, जिससे सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए। कलेक्टर ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उत्साह का माहौल है, इस पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह है, और सभी इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।