शहर के मुद्दों सहित महावीर के संदेश पर लंबी बात
आरएनई, बीकनेर।
बीकानेर के जैन समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने शनिवार को नवनियुक्त कलेक्टर नम्रता वृष्णि से मुलाकात की। जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना, सुरेन्द्र जैन, जयचंदलाल डागा, विजय बाफना आदि ने कलेक्टर वृष्णि से बीकानेर के भाईचारे ओर सौहार्द्र पर चर्चा की। इसके साथ ही जैन समाज के संगठनों, व्यक्तियों की ओर से जन कल्याण में चलाये जा रहे प्रकल्पों की जानकारी दी।
नम्रता ने जैन संदेश पर की बात:
कलेक्टर के साथ यह शिष्टाचार मुलाकात अनौपचारिक बातचीत में बदल गई जो अपेक्षा से काफी लंबी चली। कलेक्टर नम्रता ने इस जैन समाज के अलग-अलग संगठनों का जिक्र कर इनकी जानकारी ली। मसलन, तेरापंथ, दिगंबर, खतरगच्छीय आदि के बारे में अपनी जिज्ञासाएं रखीं। सुरेन्द्र जैन ने इन सबके बीच कोई फर्क नहीं होने की बात कहते हुए कहा, सभी संगठन भगवान महावीर के संदेश के मुताबिक चलने वाले हैं।
शहर के विकास में परस्पर सहयोग का वादा:
इस मुलाकात का सारांश यह रहा कि कलेक्टर ने बीकानेर समुचित विकास में सभी समाज, वर्ग के प्रतिनिधियों के सहयोग की जरूरत बताई। जैन समाज के प्रतिनिधियों ने हरसंभव सहयोग का वादा किया।