Skip to main content

पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल व प्रधान लालचंद आसोपा ने किया विजेता टीमों को सम्मानित 

RNE Bikaner.

68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौरंगदेसर, बीकानेर में 19 वर्षीय छात्र वर्ग के लिए 16 से 20 सितंबर 2024 तक किया गया। इस प्रतियोगिता में 27 टीमों ने भाग लिया,जिनमें जिसमें मां गायत्री शिक्षण संस्थान खियेँरा, लूणकरणसर ने विजेता का खिताब जीता, जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहजरासर उपविजेता रहा।

बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के समापन समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल रहे। इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि खेल के क्षेत्र में गांव की प्रतिभाओं ने हमेशा अपना लोहा मनवाया है।

गांव की खेल प्रतिभाओं को सरकारी स्तर पर बेहतर संसाधन मिले तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपने मातृभूमि का नाम रोशन कर सकते हैं। बेनीवाल ने जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने बीकानेर के जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल व बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा से गांव नौरंगदेसर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं विकसित करने की बात कही।

इस पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल व बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने अपने संबोधन में स्टेडियम में हर संभव विकास कार्य करने की घोषणा की।

इस अवसर पर गांव के भामाशाह एवं जनसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस खेल प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों के ठहरने और खाने की व्यवस्था नौरंगदेसर गांव के निवासियों द्वारा की गई। गांववासियों ने शिक्षा विभाग का धन्यवाद किया कि उनके गांव की स्कूल को प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर मिला।

फाइनल मैच के दौरान स्थानीय भामाशाह और सम्मानित लोग जैसे भगवानराम मेघवाल, भेराराम कूकणा, गोपाल राम कूकणा, शांति देवी जयनारायण गोरछीया, और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन और संचालन के लिए प्रधानाचार्य श्रीमती सविता अग्रवाल और सभी ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया।