Skip to main content

BIKANER : बीकानेर, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़, अनूपगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • 416 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, 172 स्थायी वारंटी पकड़े

RNE, BIKANER. 

बीकानेर रेंज पुलिस ने रेंज के चारों जिलों में शनिवार को एक साथ बड़ी कार्रवाई की। आईजी ओमप्रकाश की देखरेख में की गई इस कार्रवाई में 04 जिलों में 1069 अधिकारी-जवान मिलाकर 231 टीमें बनाई गई। इन टीमों ने 912 जगह दबिश दी।

आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिलों में एक साथ एरिया डोमिनेशन कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई को अंजाम देने से पहले रेंज के सभी एसपी को थानावार अपराधियों की सूचियां बनाने और धरपकड़ के लिये टीमें बनाने का निर्देश दिया।

चारों जिलों में यह तैयारी होने के साथ ही सूचियों का मूल्यांकन किया और एक दिवसीय विशेष धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया। संभाग के चारों जिलों में एक साथ 231 टीमें अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने मैदान में उतरी। इसका असर यह हुए कि एक दिन में 416 अपराधियों को खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से 172 स्थायी वारंटी पकड़े गये।

जहां कैसी कार्रवाई, क्या बरामदगी, कितनी गिरफ्तारी:

  • 1069 अधिकारियों-जवानों की 231 टीमें संभाग के चारों जिलों में बनाई।
  • 912 जगह इन टीमों ने दबिश दी 416 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई।
  • 172 स्थायी वारंटी पकड़े, 170 को शांतिभंग करने के आरोप में दबोचा।
  • 03 मामले अवैध हथियार के पकड़े, 02 देशी कट्टा, 01 कारतूस बरामद।

  • 23 मामले अवैध शराब के। इनमें 17 गिरफ्तार, 73.22 लीटर देशी, 51 लीटर हथकढ़, 156.65 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद। 
  • 07 एनडीपीएस मामले, 10ग्राम हेरोइन, 02 किलो अफीम, 38.228 किलो डोडा जब्त।
  • 08 जुए के मामले, 08 गिरफ्तार, 18455 रूपए बरामद।
  • 08 हिस्ट्रीशीटर-हार्डकोर गिरफ्तार।
  • 11 जघन्य अपराधों में और 16 अन्य मामलों में वांछित पकड़े।