रामपुरिया हवेलियों से लक्ष्मीनाथ मंदिर तक किया पैदल भ्रमण
- संभागीय आयुक्त देर रात निकली शहरी परकोटे के राउंड पर
- मेरा बीकानेर, मेरा सहयोग अभियान के तहत आमजन से किया आह्वान, शहर को साफ सुथरा बनाने में करें सहयोग
RNE, BIKANER.
भागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने शनिवार देर रात शहरी क्षेत्र का औचक विजिट किया। उन्होंने राजीव गांधी मार्ग पर लगाई जाने वाली थडियों को व्यवस्थित करने, इनके आगे डस्ट बिन रखवाने एवं इनका उपयोग सुनिश्चित करने, सभी थड़ी संचालकों को एक जैसी ड्रेस पहनने के साथ बैठने की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हेरिटेज लुक का यह क्षेत्र आमजन को आकर्षित करने वाला बने, इसके लिए एक जैसी व्यवास्था की जाए।
उन्होंने पुरानी जेल भूमि पहुंचकर इसके विकास की संभावनाओं को देखा। सर्कल्स के सौंदर्यकरण, लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। संभागीय आयुक्त ने रामपुरिया हवेलियों से सोनी सिंघी चौक, मावा पट्टी, सब्जी बाजार, चाय पट्टी, चूड़ी बाजार होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान इन मोहल्लों के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य के बारे में जाना।
उन्होंने समूचे हेरिटेज रूट को साफ सुथरा बनाने, सड़कों के मरम्मत, नालियों को कवर करने, साइनेज बोर्ड लगाने, नाइट शिफ्ट में सफाई करवाने, कचरा नियमित रूप से उठाने, रोड लाइट ठीक करवाने और आवश्यकता के अनुसार नई लाइटें लगवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने शहरी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण एवं इन्हें पर्यटन को दृष्टि से विकसित करने के लिए कहा।
उन्होंने बीकानेर शहर की पाटों को यहां को संस्कृति का आईना बताया। बड़ा बाजार में सब्जी मंडी को सुनियोजित करने, थड़ियां तरतीब तरीके से लगाने, दुकानों के बाहर कचरा नहीं फैलाने और डस्ट बिन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना प्रत्येक शहरवासी की जिम्मेदारी है।
इसके मद्देनजर कोई भी रोड पर कचरा नहीं फैलाए। डोर टू डोर कचरा संग्रहण को प्रभावी बनाए। उन्होंने कहा कि ‘मेरा बीकानेर मेरा सहयोग अभियान” के तहत शहर को साफ सुथरा, स्वच्छ और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जाएगा। इस दौरान अभियान से जुड़े पंपलेट भी वितरित किए गए। विजिट के दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, उपयुक्त यशपाल आहूजा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पंकज यादव, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा सहित निगम की पूरी टीम साथ रही।